रांची, 21 जनवरी (भाषा) सोनिका और कैटलिन नोब्स के पेनल्टी शूटआउट में किए गए गोल की मदद से ओडिशा वॉरियर्स ने मंगलवार को यहां जेएसडब्ल्यू सूरमा हॉकी क्लब को हराकर महिला हॉकी इंडिया लीग के मैच में बोनस अंक हासिल किया।
दोनों टीमें निर्धारित समय में गोल करने में विफल रहीं। इसके बाद शूटआउट का सहारा लिया गया।
दोनों टीम ने चारों क्वार्टर में एक दूसरे के सामने कड़ी चुनौती पेश की लेकिन कोई भी टीम गोल नहीं कर पाई।
शूटआउट में जहां सोनिका और नोब्स ने गोल किए, वहीं जॉक्लिन बार्ट्राम ने चार शानदार बचाव करके ओडिशा वॉरियर्स को 2-0 से जीत दिलाई।
भाषा
पंत आनन्द
आनन्द
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
