scorecardresearch
Tuesday, 21 January, 2025
होमदेशकेरल: महिला की घर में चाकू मारकर हत्या

केरल: महिला की घर में चाकू मारकर हत्या

Text Size:

तिरुवनंतपुरम, 21 जनवरी (भाषा) केरल के तिरुवनंतपुरम में मंगलवार को दिनदहाड़े 30 वर्षीय एक महिला की उसके घर में गर्दन पर चाकू से वार कर हत्या कर दी गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।

एक अधिकारी ने बताया कि सूचना मिलने के बाद पुलिस वेंजरामूडू के करीब स्थित घटनास्थल पर पहुंची। पुलिस को वहां गर्दन पर गहरे घाव के कारण महिला अथिरा मृत मिली। अथिरा पास के मंदिर के पुजारी की पत्नी थी।

पुलिस ने बताया कि हमलावर ने महिला की गर्दन पर चाकू से वार किया और फिर चाकू से ही उसके गले की नस काट दी।

कादीनमकुलम थाना पुलिस ने बताया कि उन्हें घटना की जानकारी मंगलवार पूर्वाह्न करीब 11.30 बजे मिली।

पुलिस का मानना ​​है कि यह घटना तड़के पांच बजे उसके पति के मंदिर जाने के कुछ समय बाद हुई।

पुलिस को संदेह है कि एर्नाकुलम का रहने वाला एक युवक हमलावर हो सकता है, जिसने सोशल मीडिया मंच के जरिए महिला से दोस्ती की थी।

पुलिस ने बताया कि महिला कुछ समय से उस व्यक्ति के संपर्क में थी और पति के काम पर चले जाने के बाद हमलावर उसके घर आया था। कादीनमकुलम में महिला के घर के पास कोई सीसीटीवी कैमरा नहीं है और पुलिस संदिग्ध का पता लगाने के लिए मामले की जांच कर रही है।

पुलिस ने बताया कि आरोपी महिला का स्कूटर लेकर भाग गया। अथिरा एक गृहिणी थी और उसका आठ वर्ष का बेटा है।

भाषा जितेंद्र पवनेश

पवनेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments