scorecardresearch
Tuesday, 21 January, 2025
होमदेशजयपुर में बुजुर्ग महिला और नौकरों को बंधक बनाकर 50 लाख के जेवरात लूट लिये गये

जयपुर में बुजुर्ग महिला और नौकरों को बंधक बनाकर 50 लाख के जेवरात लूट लिये गये

Text Size:

जयपुर, 21 जनवरी (भाषा) राजस्थान की राजधानी जयपुर के मोती डूंगरी थाना क्षेत्र में बुजुर्ग महिला और दो नौकरों को बंधक बनाकर 50 लाख रुपये के जेवरात एवं सात लाख रुपये नकदी लूटने की घटना सामने आई है। पुलिस ने यह जानकारी दी।

उसने बताया एक नौकरानी ने दो अन्य बदमाशों के साथ मिलकर इस घटना को अंजाम दिया।

पुलिस के मुताबिक यह घटना सोमवार रात देवी नगर निवासी बुजुर्ग महिला मंजू कोठारी (75) के घर पर हुई है। लूट की वारदात को कुछ दिन पहले काम पर रखी नौकरानी सावित्री ने अपने दो अन्य साथियों की मदद अंजाम दिया।

अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त (पूर्व) आशाराम चौधरी ने बताया, ‘‘बुजुर्ग महिला घर पर अकेली रहती है। उसके घर पर पहले से ही दो नौकर काम कर रहे थे। हाल में उसने एक नेपाली घरेलू नौकरानी को काम पर रखा था। उसने कोई पहचान पत्र या संदर्भ नहीं लिया था। घरेलू नौकरानी ने अपने जानकार दो अन्य लोगों को घर बुलाया और करीब 57 लाख रुपये के जेवरात और नकदी लूट ली।’

उन्होंने बताया कि घटना के बाद सावित्री दो अन्य बदमाशों के साथ कैब में बैठकर फरार हो गई।

पुलिस के अनुसार घायल बुजुर्ग मंजू कोठारी के पति की 2007 में मौत हो गई थी।

चौधरी का कहना है कि बुजुर्ग महिला के पति आभूषण का कारोबार करते थे। पति की मौत के बाद वह अपने नौकरों के साथ इसी मकान में रह रही थी।

पुलिस ने बताया कि इलाके के सीसीटीवी कैमरे के फुटेज के आधार पर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी गई है।

भाषा कुंज पृथ्वी राजकुमार

राजकुमार

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments