फरीदाबाद, 20 जनवरी (भाषा) हरियाणा के फरीदाबाद की एक स्थानीय अदालत ने एक व्यक्ति को अपनी नाबालिग भतीजी से दुष्कर्म करने और उसे गर्भवती करने के जुर्म में 20 साल कैद की सजा सुनाई है। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश हेमराज मित्तल की अदालत ने दोषी पर 65,000 रुपये का जुर्माना भी लगाया।
यह घटना अक्टूबर 2019 की है, जब कक्षा आठ की छात्रा घर पर अकेली थी।
अधिवक्ता रवीन्द्र कुमार गुप्ता ने बताया कि घटना के समय पीड़िता की मां अपने मायके गई थी, उसका भाई स्कूल गया था और पिता काम पर गए थे।
अधिवक्ता के मुताबिक जब लड़की स्कूल से घर लौटी तो पास में रहने वाला उसका चाचा घर में घुस आया और उसके साथ दुष्कर्म किया। उसने लड़की को धमकी दी कि अगर उसने घटना के बारे में किसी को बताया तो वह उसे और उसके परिवार को जान से मार देगा।
अधिवक्ता के मुताबिक फरवरी 2020 में पीड़िता ने पेट दर्द की शिकायत की। जब उसकी मां उसे अस्पताल ले गई तो पता चला कि लड़की गर्भवती है। इसके बाद उसने अपनी आपबीती परिवार को बताई, जिन्होंने पुलिस से संपर्क किया।
अधिवक्ता ने बताया कि इसके बाद आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।
उन्होंने बताया कि मामले में कुल 24 लोगों की गवाही हुई और अदालत ने दोषी को 20 साल कैद और 65,000 रुपये जुर्माने की सजा सुनाई।
भाषा रवि कांत रवि कांत नरेश
नरेश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.