मंगलुरु, 20 जनवरी (भाषा) कर्नाटक के मंगलुरु में पुलिस ने 17 जनवरी को कोटेकर में दिनदहाड़े हुई बैंक डकैती के मामले में बड़ी सफलता हासिल करते हुए तमिलनाडु से तीन मुख्य आरोपियों को सोमवार को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस ने आरोपियों के पास से लूटे गये सोने-चांदी के अधिकतर जेवरात, नकदी, हथियार और लूट में उपयोग की गयी कार बरामद कर ली है।
मंगलुरु के पुलिस आयुक्त अनुपम अग्रवाल ने ‘पीटीआई भाषा’ को बताया कि जांच के दौरान मिले साक्ष्यों के आधार पर पुलिस ने यह सफलता हासिल की और तमिलनाडु के पद्मानेरी गांव से तीन मुख्य आरोपियों को धर दबोचा। इन आरोपियों ने 17 जनवरी को अपराह्न 1:00 बजे से 1:20 बजे के बीच उल्लाल पुलिस थाने की सीमा के तहत कोटेकर व्यवसाय सेवा सहकारी संघ की बैंक शाखा में इस लूट को अंजाम दिया था।
प्राथमिक जांच में पता चला था कि अज्ञात नकाबपोश डकैतों ने बैंक से लगभग चार करोड़ रुपये की नकदी और सोने- चांदी के जेवरात लूट लिए थे।
इस सिलसिले में उल्लाल पुलिस थाने में भारतीय दंड संहिता, शस्त्र अधिनियम और भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया था। मामले की जांच के लिए कई टीमें गठित की गईं थीं जिन्होंने तेजी से कार्रवाई करते हुए यह गिरफ्तारियां कीं।
गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान मुरुगंडी थेवर (36), योसुवा राजेंद्रन (35) और कन्नन मणि (36) के रूप में की गयी है।
भाषा
इन्दु, रवि कांत रवि कांत
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.