नयी दिल्ली, 20 जनवरी (भाषा) अमेरिका में एक भारतीय विद्यार्थी की हत्या को लेकर केंद्र की भाजपा नीत सरकार पर निशाना साधते हुए आम आदमी पार्टी (आप) के प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को दावा किया कि देश में खराब शिक्षा व्यवस्था और ‘अवसरों की कमी’ युवाओं को विदेश जाने के लिए मजबूर कर रही है।
अमेरिका में अज्ञात लोगों ने तेलंगाना के 26 वर्षीय एक विद्यार्थी की कथित रूप से गोली मारकर हत्या कर दी। के रवि तेजा नामक यह विद्यार्थी 2022 में अमेरिका गया था और आठ महीने पहले ‘एमएस’ पाठ्यक्रम पूरा करने के बाद नौकरी तलाश रहा था।
इसे ‘बड़ी चिंता का विषय’ बताते हुए केजरीवाल ने केंद्र से इस घटना पर तत्काल ध्यान देने की मांग की।
उन्होंने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘यह खबर बेहद दुखद है। पिछले कुछ महीनों में ऐसी कई घटनाएं सामने आयी हैं, जहां हमारे देश के युवाओं को विदेश में मार दिया गया। यह बेहद चिंताजनक बात है। खराब शिक्षा व्यवस्था एव अवसरों की कमी युवाओं को विदेश जाने के लिए मजबूर कर रही है।’’
उन्होंने कहा, ‘‘अगर हम अपने युवाओं को भारत में ही गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और बेहतर अवसर प्रदान करेंगे, तो उन्हें विदेश जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। मैं केंद्र सरकार से अनुरोध करता हूं कि इस मुद्दे पर तुरंत ध्यान दे।’’
भाषा
राजकुमार दिलीप
दिलीप
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.