अहमदाबाद, 20 जनवरी (भाषा) गुजरात में फिलहाल ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (एचएमपीवी) का कोई उपचाराधीन मरीज नहीं है क्योंकि इससे संक्रमित पाए गए सभी छह लोगों को ठीक होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई है। एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी।
अधिकारी के मुताबिक राज्य में एचएमपीवी का पहला मामला छह जनवरी को सामने आया था और पड़ोसी राज्य राजस्थान से आए दो महीने के एक बच्चे को एचएमपीवी से संक्रमित पाया गया था।
अधिकारी ने बताया कि संक्रमण से ठीक होने के बाद बच्चे को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है।
उन्होंने बताया कि बाद में अहमदाबाद में चार और साबरकांठा जिले में एक मामला सामने आया।
अतिरिक्त निदेशक (जन स्वास्थ्य) डॉ. नीलम पटेल ने कहा, ‘‘फिलहाल गुजरात में एचएमपीवी का कोई उपचाराधीन मरीज नहीं है। सभी छह मरीजों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। साबरकांठा के हिम्मतनगर में एक निजी अस्पताल की गहन चिकित्सा इकाई (आईसीयू) में जीवन रक्षक प्रणाली पर रखे गए आठ वर्षीय बच्चे को भी कुछ दिन पहले छुट्टी दे दी गई थी।’’
अहमदाबाद नगर निगम ने सोमवार को घोषणा की कि शहर के अस्पतालों में इलाज करवा रहे एचएमपीवी के पांच रोगियों को छुट्टी दे दी गई है।
भाषा रवि कांत रवि कांत धीरज
धीरज
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.