scorecardresearch
Monday, 20 January, 2025
होमदेशबांदा में ग्राम प्रधान को गोली मारने के दो आरोपी गिरफ्तार

बांदा में ग्राम प्रधान को गोली मारने के दो आरोपी गिरफ्तार

Text Size:

बांदा (उप्र) 20 जनवरी (भाषा) बांदा जिले के बिसंडा थाना क्षेत्र के तेंदुरा गांव के प्रधान व पत्रकार राम लाल जयन को गांव के ही दो युवकों ने कथित तौर पर तमंचे से गोली मारकर घायल कर दिया। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि मामले में हत्या के प्रयास और आयुध अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार आरोपियों की पहचान तेंदुरा निवासी राघव सिंह और कुलदीप द्विवेदी के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि राघव सिंह के खिलाफ बिसंडा थाने में हत्या के प्रयास समेत चार मामले पहले से दर्ज हैं।

बिसंडा कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) सुरेश कुमार सैनी ने बताया कि घटना शनिवार की है। पुलिस ने मामले में अपनी तरफ से प्राथमिकी दर्ज कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों के कब्जे से 315 बोर के दो तमंचे, दो कारतूस और तीन खोखे बरामद किये गये हैं।

एसएचओ ने बताया कि अभी तक पीड़ित परिवार की तरफ से कोई तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलने के बाद उसके आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस की प्राथमिकी को उसमें जोड़ दिया जाएगा।

परिजनों के अनुसार स्थानीय स्तर पर प्राथमिक उपचार के बाद घायल पत्रकार को लखनऊ के किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है, जहां उनका उपचार चल रहा है।

भाषा आनन्द प्रशांत

प्रशांत

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments