scorecardresearch
Monday, 20 January, 2025
होमदेशइंदरजीत कौर लुधियाना की महापौर चुनी गईं

इंदरजीत कौर लुधियाना की महापौर चुनी गईं

Text Size:

लुधियाना, 20 जनवरी (भाषा) आम आदमी पार्टी की पार्षद इंद्रजीत कौर सोमवार को लुधियाना नगर निगम की नई महापौर चुनी गईं।

आप के ही राकेश पराशर वरिष्ठ उप महापौर और प्रिंस जौहर उप महापौर चुने गए हैं।

लुधियाना नगर निगम के 95 नवनिर्वाचित पार्षदों के शपथ ग्रहण समारोह के तुरंत बाद शीर्ष तीन पदों के लिए चुनाव हुआ।

पिछले महीने हुए नगर निगम चुनाव में ‘आप’ कुल 95 वार्डों में से 41 पर जीतकर सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरी थी।

कांग्रेस के चार पार्षदों, दो निर्दलीय और भारतीय जनता पार्टी के एक पार्षद के आप में शामिल होने के बाद उसके कुल सदस्यों की संख्या 48 हो गई थी जो बहुमत के आंकड़े 46 से अधिक है।

महापौर, वरिष्ठ उप महापौर और उप महापौर पद के लिए नाम प्रस्तावित किए जाने पर कांग्रेस और भाजपा पार्षदों ने सदन से बहिर्गमन कर दिया।

भाषा धीरज वैभव

वैभव

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments