ईटानगर, 20 जनवरी (भाषा) अरुणाचल प्रदेश के पश्चिम कामेंग जिले में लगभग 1.33 करोड़ रुपये मूल्य का गांजा जब्त किया गया है। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।
पुलिस अधीक्षक (एसपी) सुधांशु धामा ने बताया कि कलाकटंग थाना क्षेत्र के बेचिल्लिंग गांव में छापेमारी के दौरान कुल 1,654.22 किलोग्राम गांजा जब्त किया गया।
उन्होंने बताया कि 10 किलोग्राम के 108 आयताकार पैकेट, 574.22 किलोग्राम वजन वाले 33 बोरे, गांजे को दबाने के लिए इस्तेमाल किया जाने वाला 50 टन वजनी ‘हाइड्रोलिक पिस्टन जैक’, लोहे का एक ट्रंक, लोहे का फ्रेम और वजन तोलने वाली मशीन जब्त की गई हैं।
उन्होंने बताया कि इन सामग्रियों का उपयोग गांजे को दबाकर उसे पैक करने और छिपाकर आसानी से उसकी ढुलाई करने के लिए किया जाता है।
पुलिस ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है और मादक पदार्थ की तस्करी में शामिल लोगों की पहचान करने एवं उन्हें पकड़ने के लिए जांच की जा रही है।
भाषा यासिर वैभव
वैभव
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.