scorecardresearch
Monday, 20 January, 2025
होमदेशमोदी ने खो-खो विश्व कप में भारतीय पुरुष, महिला टीम की जीत को ऐतिहासिक करार दिया

मोदी ने खो-खो विश्व कप में भारतीय पुरुष, महिला टीम की जीत को ऐतिहासिक करार दिया

Text Size:

नयी दिल्ली, 19 जनवरी (भाषा) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भारतीय महिला और पुरुष टीम को खो-खो विश्व कप जीतने पर रविवार को बधाई दी और कहा कि आज भारतीय खो-खो के लिए बहुत बड़ा दिन है।

भारतीय पुरुष टीम ने रविवार को यहां पहले खो-खो विश्व कप के फाइनल में नेपाल पर 54-36 की शानदार जीत दर्ज करके खिताब अपने नाम कर लिया। भारतीय पुरुष टीम की यह सफलता महिला टीम की फाइनल में नेपाल को हराकर चैंपियन का खिताब अपने नाम करने के बाद मिली।

भारतीय महिला टीम ने रविवार को यहां नेपाल के खिलाफ फाइनल मुकाबले में 78-40 की शानदार जीत दर्ज की

मोदी ने ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘भारतीय महिला टीम को पहला खो-खो विश्व कप जीतने पर बधाई। यह ऐतिहासिक जीत उनके अद्वितीय कौशल, दृढ़ संकल्प और ‘टीम वर्क’ का परिणाम है।’’

उन्होंने कहा कि इस जीत ने भारत के सबसे पुराने पारंपरिक खेलों में से एक को और अधिक सुर्खियों में ला दिया है और इससे देश भर के युवा खिलाड़ियों को प्रेरणा मिलेगी।

प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘आशा है कि यह उपलब्धि आने वाले समय में और अधिक युवाओं के लिए इस खेल को अपनाने का मार्ग प्रशस्त करेगी।’’

एक अन्य पोस्ट में मोदी ने खो-खो विश्व कप खिताब जीतने के लिए भारतीय पुरुष खो-खो टीम की सराहना की।

उन्होंने कहा, ‘‘आज भारतीय खो-खो के लिए एक बड़ा दिन है। खो-खो विश्व कप खिताब जीतने के लिए भारतीय पुरुष खो-खो टीम पर बहुत गर्व है। उनका जज्बा और समर्पण सराहनीय है। यह जीत युवाओं के बीच खो-खो को और अधिक लोकप्रिय बनाने में योगदान देगी।’’

भाषा अमित आशीष

आशीष

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments