scorecardresearch
Wednesday, 5 February, 2025
होमदेशकेंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर महाकुंभ पहुंचे

केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर महाकुंभ पहुंचे

Text Size:

महाकुंभ नगर, 19 जनवरी (भाषा) केंद्रीय ऊर्जा, आवास और शहरी मामलों के मंत्री मनोहर लाल खट्टर महाकुंभ में शामिल होने के लिए रविवार दोपहर प्रयागराज पहुंचे। हवाई अड्डे पर प्रदेश के ऊर्जा मंत्री ए के शर्मा ने उनका स्वागत किया।

सूचना विभाग के मुताबिक, हवाई अड्डे से खट्टर सीधे सर्किट हाउस पहुंचे और इसके बाद वह महाकुंभ मेले में संगम घाट पहुंचे जहां उन्होंने जूना अखाड़ा के आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी अवधेशानंद गिरि महाराज से आशीर्वाद प्राप्त किया।

केंद्रीय मंत्री ने काशिणी आश्रम आकर गुरु सरणानंद जी महाराज जी का भी आशीर्वाद प्राप्त कर प्रसाद ग्रहण किया। इस दौरान प्रदेश के नगर विकास और ऊर्जा मंत्री ए.के. शर्मा भी मौजूद रहे।

इस दौरान, खट्टर ने महाकुंभ मेले में आए पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से भी मुलाकात की। सोमवार को खट्टर के गंगा स्नान करने की संभावना है।

भाषा

राजेंद्र, रवि कांत रवि कांत

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments