scorecardresearch
Wednesday, 5 February, 2025
होमदेशशराब कारखाना शुरू करने की अनुमति के खिलाफ विपक्ष का विरोध राजनीतिक लाभ के लिए: केरल के मंत्री

शराब कारखाना शुरू करने की अनुमति के खिलाफ विपक्ष का विरोध राजनीतिक लाभ के लिए: केरल के मंत्री

Text Size:

पलक्कड़ (केरल), 19 जनवरी (भाषा) केरल के आबकारी मंत्री एम बी राजेश ने रविवार को आरोप लगाया कि पलक्कड़ जिले में ‘ओएसिस कमर्शियल प्राइवेट लिमिटेड’ को शराब बनाने का कारखाना शुरू करने के लिए वाम सरकार द्वारा दी गई अनुमति के खिलाफ विपक्षी दलों का विरोध राजनीतिक लाभ के लिए है।

पत्रकारों से यहां बात करते हुए उन्होंने विपक्ष पर आरोप लगाया कि वे सिर्फ राजनीतिक लाभ के लिए विवाद पैदा कर रहे हैं।

उन्होंने कहा, ‘वे (विपक्ष) सिर्फ हर चीज का विरोध करना जानते हैं, चाहे विकास की पहल ही क्यों न हो।’

उन्होंने पूछा, ‘विपक्षी दल लगातार हर विकास परियोजना का विरोध कर रहे हैं। क्या ऐसी कोई पहल है, जिसके बारे में वे जनता के बीच चिंता पैदा करने की कोशिश नहीं करते?’

शराब बनाने के कारखाने के बारे में विपक्ष द्वारा उठाई गई चिंताओं का जवाब देते हुए मंत्री ने आश्वासन दिया कि उन सभी चिंताओं का समाधान किया जाएगा, क्योंकि अभी केवल प्रारंभिक अनुमति दी गई है।

उन्होंने कहा, ‘हम स्पष्टीकरण देंगे और सभी संदेहों का समाधान करेंगे।’

हालांकि, विपक्ष के नेता वी डी सतीशन ने आबकारी मंत्री की आलोचना करते हुए उन पर अधिप्रचार प्रबंधक (प्रोपगैंडा मैनेजर) की तरह काम करने का आरोप लगाया।

उन्होंने आरोप लगाया, ‘सरकार ने पलक्कड़ उपचुनाव से पहले इस कंपनी को अनुमति देने का फैसला किया और इस सौदे में पारदर्शिता का अभाव है, क्योंकि इसमें भ्रष्टाचार शामिल है।’

पलक्कड़ के सांसद वी के श्रीकांतन ने आरोप लगाया कि सरकार ने ऐसे समय में कारखाने के लिए अनुमति दी है, जब लोग गंभीर जल संकट का सामना कर रहे हैं।

भाषा

शुभम दिलीप

दिलीप

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments