हजारीबाग (झारखंड), 19 जनवरी (भाषा) झारखंड के हजारीबाग जिले में रविवार शाम एक निजी बस के पलट जाने से तीन यात्रियों की मौत हो गई और लगभग 12 अन्य घायल हो गए। एक पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी।
यह दुर्घटना जिला मुख्यालय हजारीबाग से लगभग 45 किमी दूर बिष्णुगढ़-गोमिया रोड पर नारकी मोड़ के पास हुई।
पुलिस ने पलटी बस से शव बरामद किए और घायलों को गोमिया और बिष्णुगढ़ के अस्पतालों में पहुंचाया। पुलिस अधिकारी ने बताया कि बस हजारीबाग से बोकारो जिले के फुसरो जा रही थी।
शवों को पोस्टमार्टम के लिए हजारीबाग के शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल भिजवाया गया है।
भाषा संतोष नरेश
नरेश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.