scorecardresearch
Sunday, 19 January, 2025
होमदेशमिजोरम ने केंद्र की ग्राम सर्वेक्षण योजना के तहत 2,909 संपत्ति कार्ड वितरित किए

मिजोरम ने केंद्र की ग्राम सर्वेक्षण योजना के तहत 2,909 संपत्ति कार्ड वितरित किए

Text Size:

आइजोल, 19 जनवरी (भाषा) पूर्वोत्तर राज्यों में पहले राज्य मिजोरम ने केंद्र की ग्राम सर्वेक्षण योजना के तहत अप्रैल 2023 से 2,909 लाभार्थियों को संपत्ति कार्ड वितरित किए हैं। अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी।

अधिकारियों ने कहा कि राज्य के 18 गांवों के 1,754 संपत्ति कार्डधारक 10 राज्यों और दो केंद्र शासित प्रदेशों के 65 लाख लाभार्थियों में शामिल हैं, जिन्हें शनिवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने संपत्ति कार्ड सौंपे।

एसवीएएमआईटीवीए (स्वामित्व) का आशय ‘सर्वे ऑफ विलेजेस एंड मैपिंग विद इम्प्रोवाइज्ड टेक्नोलॉजी इन विलेज एरिया’ (ग्रामीण क्षेत्रों में उन्नत प्रौद्योगिकी के साथ गांवों का सर्वेक्षण और मानचित्रण) से है।

स्वामित्व योजना 2020 में नवीनतम ड्रोन तकनीक के माध्यम से सर्वेक्षण करके गांवों के घरों के मालिकों को ‘अधिकारों का रिकॉर्ड’ प्रदान करके ग्रामीण भारत की आर्थिक प्रगति को बढ़ाने के लिए शुरू की गई थी।

एक अधिकारी ने कहा, ‘‘मिजोरम 24 अप्रैल, 2023 को संपत्ति कार्ड वितरित करने वाला पूर्वोत्तर का पहला राज्य बन गया। तब से, जमीन मालिकों को कुल 2,909 संपत्ति कार्ड वितरित किए गए हैं।’’

उन्होंने कहा कि आगामी चरणों में राज्य में लगभग 35,000 संपत्ति कार्ड भी वितरित किए जाएंगे।

भाषा रवि कांत सुरेश

सुरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments