scorecardresearch
Sunday, 19 January, 2025
होमखेलआईटीएफ डब्ल्यू50 एकल: ततियाना प्रोजोरोवा ने छह मैच प्वाइंट बचाकर खिताब जीता

आईटीएफ डब्ल्यू50 एकल: ततियाना प्रोजोरोवा ने छह मैच प्वाइंट बचाकर खिताब जीता

Text Size:

नयी दिल्ली, 19 जनवरी (भाषा) रूस की ततियाना प्रोजोरोवा ने रविवार को यहां दूसरी वरीय हंगरी की पेना उडवर्डी के खिलाफ महिला एकल फाइनल छह मैच प्वाइंट बचाते हुए आईटीएफ डब्ल्यू50 टेनिस टूर्नामेंट का खिताब जीत लिया।

सातवीं वरीय प्रोजोरोवा ने दूसरे सेट के 12वें गेम में तीन मैच प्वाइंट बचाने के बाद टाईब्रेकर में भी तीन मैच प्वाइंट बचाए और तीन घंटे चले कड़े मुकबले में उडवर्डी के खिलाफ 4-6 7-6 6-4 से जीत दर्ज की।

प्रोजोरोवा ने कहा, ‘‘मैं बेहद खुश हूं कि यह मैच जीत सकी और इतने सारे अंक बचा सकी और साथ ही अपना मौका भी नहीं गंवाया। मैं इस साल जनवरी में अपना पहला खिताब जीतकर बेहद खुश हूं और मैं यहां नयी दिल्ली में अगला टूर्नामेंट खेलने के लिए उत्सुक हूं।’’

यह चार महीने में प्रोजोरोवा का पहला एकल खिताब था। उन्होंने अपना पिछला खिताब सितंबर 2024 में जीता था। उन्होंने इंचियोन में आईटीएफ डब्ल्यू100 प्रतियोगिता में जीत हासिल की थी।

हंगरी की रहने वाली और 2022 में शीर्ष 100 में शामिल उडवर्डी जून 2024 के बाद अपना पहला फाइनल खेल रही थीं। वह जून 2024 में इटली में क्ले कोर्ट पर डब्ल्यूटीए 125 प्रतियोगिता में उपविजेता रहीं थी।

भाषा

सुधीर आनन्द

आनन्द

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments