जाजपुर (ओडिशा), 18 जनवरी (भाषा) ओडिशा के जाजपुर जिले में शनिवार को विद्यालय परिसर में झूले से गिरकर चौथी कक्षा के एक छात्र की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।
मृतक लड़के की पहचान दानागड़ी प्रखंड के बागपतिया उच्च प्राथमिक विद्यालय के छात्र सौम्यरंजन साहू के रूप में हुई है।
पुलिस ने बताया कि 10 वर्षीय छात्र स्कूल के समय अपने कुछ दोस्तों के साथ झूले पर खेल रहा था तभी वह अचानक गिर गया और गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने बताया कि छात्र को पास के एक अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
पुलिस ने बताया कि सौम्यरंजन के परिवार और स्थानीय लोगों ने उसकी मौत के लिए शिक्षकों की लापरवाही को जिम्मेदार ठहराया है। उन्होंने शिक्षकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की।
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि बागपतिया उच्च प्राथमिक विद्यालय में 72 छात्र और प्रधानाध्यापक सहित पांच शिक्षक हैं।
खंड शिक्षा अधिकारी सुभ्रांशु पुहान ने कहा, ‘यह एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना है। हम इस अपूरणीय क्षति की भरपाई नहीं कर सकते। हालांकि, हम निश्चित रूप से प्रखंड के सभी विद्यालयों को स्कूल के समय में ऐसी दुर्घटनाओं से बचने के लिए आवश्यक सावधानी बरतने की सलाह देंगे।’’
भाषा शुभम अमित
अमित
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.