शिमला, 18 जनवरी (भाषा) शिमला के निकट कूड़ा उठाने वाला एक वाहन शनिवार को गहरी खाई में गिर गया, जिससे शिमला नगर निगम में कार्यरत एक चालक की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।
चालक का नाम विनोद कुमार था और वह शिमला के कृष्णा नगर का निवासी था। वह वर्ष 2010 से निगम की शिमला पर्यावरण, विरासत संरक्षण एवं सौंदर्यीकरण (एसएचईबी) सोसायटी के लिए काम कर रहा था।
पुलिस के अनुसार, दुर्घटना शनिवार सुबह करीब 7:45 बजे तारादेवी-टोटू बाईपास रोड पर उस समय हुई, जब वह कूड़े का निपटान करने के लिए शिमला से भरयाल गांव जा रहा था और उसने वाहन पर से नियंत्रण खो दिया।
मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने कुमार को इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज (आईजीएमसी) पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। शव का पोस्टमॉर्टम कराया जा रहा है।
शिमला के पुलिस अधीक्षक (एएसपी) संजीव कुमार गांधी ने कहा कि आगे की जांच जारी है।
भाषा
शुभम दिलीप
दिलीप
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.