scorecardresearch
Monday, 3 February, 2025
होमदेशसिंगापुर ने तेलंगाना में ‘नेट जीरो फ्यूचर सिटी’ में दिखाई दिलचस्पी

सिंगापुर ने तेलंगाना में ‘नेट जीरो फ्यूचर सिटी’ में दिखाई दिलचस्पी

Text Size:

हैदराबाद, 18 जनवरी (भाषा) तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने शनिवार को सिंगापुर की मंत्री ग्रेस फू है यियन से मुलाकात की और कई क्षेत्रों में साझेदारी के संबंध में व्यापक चर्चा की। राज्य सरकार ने यह जानकारी दी।

एक आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा गया कि उद्योग मंत्री डी. श्रीधर बाबू और अधिकारियों सहित प्रतिनिधिमंडल ने शहरी नियोजन और बुनियादी ढांचे, जल प्रबंधन, कौशल विकास, खेल, सेमीकंडक्टर, विनिर्माण, पर्यावरण विज्ञान और प्रौद्योगिकी सहित कई क्षेत्रों में तेलंगाना में निवेश के अवसरों पर चर्चा की।

सिंगापुर की पर्यावरण मंत्री ग्रेस फू है यियन ने मुख्यमंत्री को आश्वासन दिया कि सिंगापुर ‘‘तेलंगाना राइजिंग’’ के लक्ष्यों को हासिल करने के लिए तेलंगाना के साथ साझेदारी करने के उनके आमंत्रण पर विचार करेगा।

विज्ञप्ति में कहा गया है कि सिंगापुर की पर्यावरण मंत्री ने विशेष रूप से ‘नेट जीरो फ्यूचर सिटी’ , नदी मुसी कायाकल्प परियोजना, जल प्रबंधन और अन्य योजनाओं के प्रति उत्सुकता दिखाई।

भाषा शोभना रंजन

रंजन

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments