नयी दिल्ली, 18 जनवरी (भाषा) तृणमूल कांग्रेस की सांसद महुआ मोइत्रा ने ऑनलाइन माध्यम से खाद्य सामग्री मंगाने और आपूर्ति सेवा के बारे में ‘एक्स’ पर शिकायत करते हुए कहा कि उन्होंने जो महंगी आइसक्रीम ऑर्डर की थी, वह “खराब” हो गई।
मोइत्रा ने बृहस्पतिवार देर रात ‘एक्स’ पर ऑनलाइन खाद्यसामग्री सेवा प्रदाता कंपनी ‘स्विगी’ को संलग्न करते हुए पोस्ट कर कहा, ‘‘माफ करना स्विगी, आपको अपनी सेवा सुधारनी होगी। मैंने महंगी आइसक्रीम ‘माइनस थर्टी मिनी स्टिक’ मंगवाई थी और वह खराब हालत में मेरे पास पहुंची जो कि खाने लायक बिल्कुल नहीं थी, इसे बर्दाश्त नहीं किया जा सकता। जल्द से जल्द रकम वापसी या दूसरी आइसक्रीम मिलने की उम्मीद है।’’
स्विगी ने तृणमूल सांसद को जवाब देते हुए कहा कि वे इस मुद्दे पर उनकी मदद करेंगे।
स्विगी ने मोइत्रा की पोस्ट के जवाब में कहा, ‘‘यह जानकर खेद है कि आपको यह समस्या आई। कृपया अपना ‘ऑर्डर नंबर’ साझा कीजिए। हम मदद करेंगे।’’
भाषा खारी प्रशांत
प्रशांत
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.