scorecardresearch
Friday, 17 January, 2025
होमदेशअर्थजगतस्टैलियन इंडिया फ्लूरोकेमिकल्स के आईपीओ को निर्गम के दूसरे दिन तक 32 गुना अभिदान

स्टैलियन इंडिया फ्लूरोकेमिकल्स के आईपीओ को निर्गम के दूसरे दिन तक 32 गुना अभिदान

Text Size:

नयी दिल्ली, 17 जनवरी (भाषा) स्टैलियन इंडिया फ्लूरोकेमिकल्स लिमिटेड के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) को बोली के दूसरे दिन शुक्रवार तक 32.06 गुना अभिदान मिला।

एनएसई के आंकड़ों के अनुसार, शुरुआती शेयर बिक्री में 1,55,12,978 शेयरों की पेशकश के मुकाबले 49,73,74,020 शेयरों के लिए बोलियां मिलीं।

गैर-संस्थागत निवेशकों के हिस्से को 76.33 गुना अभिदान मिला, जबकि खुदरा व्यक्तिगत निवेशकों (आरआईआई) के कोटा को 30.93 गुना अभिदान मिला। योग्य संस्थागत खरीदारों (क्यूआईबी) की श्रेणी को 31 प्रतिशत अभिदान मिला।

रेफ्रिजरेंट्स आपूर्तिकर्ता स्टैलियन इंडिया फ्लूरोकेमिकल्स ने आईपीओ के लिए 85-90 रुपये प्रति शेयर का मूल्य दायरा तय किया था।

आईपीओ में 1.78 करोड़ इक्विटी शेयरों का नया निर्गम और इसके प्रवर्तकों, शहजाद शेरियार रुस्तमजी द्वारा 43.02 लाख शेयरों की बिक्री पेशकश (ओएफएस) है।

मूल्य दायरे के ऊपरी छोर पर, आईपीओ 199.45 करोड़ रुपये का आंका गया है।

सार्वजनिक निर्गम 20 जनवरी को समाप्त होगा।

इस निर्गम से प्राप्त राशि का उपयोग कार्यशील पूंजी जरूरतों, महाराष्ट्र और आंध्र प्रदेश में अपनी प्रस्तावित सुविधाओं के लिए पूंजीगत व्यय और सामान्य कंपनी कामकाज के लिए किया जाएगा।

कंपनी एयर-कंडीशनिंग और रेफ्रिजरेशन, अग्निशमन, सेमीकंडक्टर विनिर्माण, वाहन विनिर्माण, फार्मास्यूटिकल्स और मेडिकल, ग्लास बोतल निर्माण, एरोसोल और स्प्रे फोम अनुप्रयोगों सहित विभिन्न उद्योगों की सेवा करती है।

भाषा राजेश राजेश अनुराग

अनुराग

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments