नयी दिल्ली, 17 जनवरी (भाषा) केंद्रीय गृह मंत्रालय ने शुक्रवार को कहा कि नक्सलवाद लोकतंत्र का सबसे बड़ा दुश्मन है और नरेन्द्र मोदी नीत सरकार इसे समाप्त करने के लिए प्रतिबद्ध है।
मंत्रालय की यह टिप्पणी बृहस्पतिवार को छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में 12 नक्सलियों के मारे जाने के बाद आई है।
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के कार्यालय ने ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘नक्सलवाद लोकतंत्र का सबसे बड़ा दुश्मन है और मोदी सरकार इसे समाप्त करने के लिए प्रतिबद्ध है। बृहस्पतिवार को बीजापुर (छत्तीसगढ़) में केंद्रीय सुरक्षा बल और राज्य पुलिस की संयुक्त टीम ने अभियान चलाकर नक्सलियों के विरुद्ध बड़ी सफलता प्राप्त की। मोदी सरकार ‘नक्सल मुक्त भारत’ बनाने की दिशा में आगे बढ़ रही है और 31 मार्च 2026 तक देश नक्सलमुक्त होकर रहेगा।’’
बीजापुर जिले में पामेड़-बासागुड़ा-उसूर के घने जंगल में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में 12 नक्सली मारे गए थे।
पुलिस ने बताया कि नक्सलियों के शवों के अलावा घटनास्थल से हथियार भी बरामद किये गये हैं।
भाषा
देवेंद्र दिलीप
दिलीप
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.