नयी दिल्ली, 17 जनवरी (भाषा) भारत ने पाकिस्तान को पांच विकेट से हराकर श्रीलंका में चल रही दिव्यांग चैम्पियंस ट्रॉफी के फाइनल में जगह बना ली ।
लगातार चार जीत के साथ भारत अंकतालिका में शीर्ष पर है ।
पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में पांच विकेट पर 138 रन बनाये । भारत के लिये जितेंद्र वीएन ने चार ओवर में 25 रन देकर तीन विकेट लिये जबकि नरेंद्र मंगौर और सन्नी को एक एक विकेट मिला ।
पाकिस्तान के लिये सैफुल्लाह ने 51 गेंद में 58 रन बनाये ।
भारत के लिये राजेश कुमार ने 52 गेंद में दस चौकों और एक छक्के की मदद से नाबाद 74 रन बनाये । भारत ने सिर्फ 18 ओवर में पांच विकेट पर 141 रन बना लिये ।
भारत को अब शनिवार को इंग्लैंड से खेलना है ।
भाषा मोना
मोना
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.