scorecardresearch
Wednesday, 5 February, 2025
होमदेशमुंबई: बेस्ट की बस में लगी आग, कोई हताहत नहीं

मुंबई: बेस्ट की बस में लगी आग, कोई हताहत नहीं

Text Size:

मुंबई, 17 जनवरी (भाषा) मुंबई के पश्चिमी उपनगर के एक डिपो में शुक्रवार को बृहन्मुंबई विद्युत आपूर्ति एवं परिवहन (बेस्ट) की एक बस में आग लग गई। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि ओशिवरा बस डिपो में खड़ी एक बस में लगी आग में किसी के घायल होने की कोई खबर नहीं है।

उन्होंने बताया कि दमकल की एक गाड़ी को मौके पर भेजा गया और कुछ ही मिनटों में आग को बुझा दिया गया।

बेस्ट के एक प्रवक्ता ने बताया कि बस की मरम्मत के दौरान वाहन के अत्यधिक गर्म होने के कारण आग लग गयी।

वाहन को एक निजी संचालक से ‘वेट लीज’ पर लिया गया था।

‘वेट लीज’ से मतलब एक ही कंपनी वाहन, चालक और कंडक्टर सभी चीजें मुहैया कराती है।

भाषा जितेंद्र दिलीप

दिलीप

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments