नयी दिल्ली, 17 जनवरी (भाषा) दिल्ली के चिड़ियाघर में एक मादा अफ्रीकी बबून की मौत हो गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
पिछले कुछ सप्ताह में चिड़ियाघर में तीन पशुओं की मौत हो चुकी है।
दिल्ली चिड़ियाघर के नाम से प्रसिद्ध राष्ट्रीय प्राणी उद्यान की ओर से बताया गया कि ‘चिंटू’ नामक बबून को बृहस्पतिवार को सुस्त देखा गया और उसकी तबियत बिगड़ने के बाद उसे पशु चिकित्सालय में स्थानांतरित कर दिया गया।
एक अधिकारी ने बताया कि बाद में पशु की मौत हो गई।
चिड़ियाघर के निदेशक संजीत कुमार ने कहा, ‘‘मौत के कारण की अभी पुष्टि नहीं हुई है। हम बरेली स्थित भारतीय पशु चिकित्सा अनुसंधान संस्थान (आईवीआरआई) से रिपोर्ट का इंतजार कर रहे हैं।’’
हाल में चिड़ियाघर में सफेद बाघ का एक शावक और एक सींग वाले एक गैंडे की मौत हो गई।
नाम न बताने की शर्त पर चिड़ियाघर के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि इन जानवरों की मौत का एक कारण ठंड का मौसम हो सकता है। अधिकारी ने कहा, ‘‘बबून को सुस्त देखा गया था और उसके कांपने से ये संकेत मिल रहा था कि वह अस्वस्थ है।’’
चिड़ियाघर में चार बबून थे और ‘चिंटू’ की मौत के बाद अब यहां सिर्फ तीन बबून बचे हैं।
चिड़ियाघर में दो जनवरी को ‘धर्मेंद्र’ नाम के एक सींग वाले नर गैंडे की ‘तीव्र रक्तस्रावी आंत्रशोथ’ के कारण मौत हो गई थी और अब यहां सिर्फ एक मादा गैंडा है।
इससे चार दिन पहले चिड़ियाघर में नौ माह के सफेद बाघ की मौत हो गई थी। पोस्टमार्टम में मौत का कारण ‘ट्रॉमेटिक शॉक’ और ‘निमोनिया’ बताया गया।
भाषा यासिर वैभव
वैभव
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.