(ललित के झा)
वाशिंगटन, 17 जनवरी (भाषा) निवर्तमान अमेरिकी राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) जेक सुलिवन ने बृहस्पतिवार को दुनिया के दो सबसे बड़े लोकतंत्रों भारत एवं अमेरिका के बीच द्विपक्षीय संबंधों के विभिन्न पहलुओं और राष्ट्रपति जो बाइडन प्रशासन के चार वर्षों के दौरान शुरू की गई ऐतिहासिक पहलों पर ‘यूएस-इंडिया स्ट्रैटेजिक एंड पार्टनरशिप फोरम’ (यूएसआईएसपीएफ) के बोर्ड सदस्यों को संबोधित किया।
सुलिवन इस महीने की शुरुआत में भारत यात्रा पर आए थे। उन्होंने यूएसआईएसपीएफ बोर्ड को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, उनके समकक्ष भारतीय राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) अजीत डोभाल और विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर के साथ हुई सार्थक बातचीत के बारे में जानकारी दी।
यूएसआईएसपीएफ ने कहा कि उन्होंने व्यापक अमेरिका-भारत साझेदारी और बाइडन प्रशासन के दौरान शुरू की गई ऐतिहासिक पहलों पर बात की और बताया कि कैसे उन्होंने नए साल में अपने सीमित समय में अपनी भारत यात्रा को प्राथमिकता दी।
इस दौरान सुलिवन ने आपसी हितों को बढ़ाने और एक सुरक्षित एवं समृद्ध हिंद-प्रशांत क्षेत्र में योगदान देने के लिए रक्षा, प्रौद्योगिकी, साइबर और समुद्री सुरक्षा और आर्थिक सहयोग के क्षेत्र में विस्तारित पहलों की एक विस्तृत श्रृंखला को रेखांकित किया।
बाइडन और मोदी के निर्देश पर 2022 में शुरू की गई यूएस-इंडिया इनिशिएटिव ऑन क्रिटिकल एंड इमर्जिंग टेक्नोलॉजीज (आईसीईटी) को मजबूत करने में सुलिवन का नेतृत्व विशेष रूप से महत्वपूर्ण रहा है।
यूएसआईएसपीएफ के अध्यक्ष मुकेश अघी ने कहा, ‘‘जैक सुलिवन ने मजबूत अमेरिका-भारत संबंधों के लिए मार्ग तैयार करने में अहम योगदान दिया है। आईसीईटी पहलों से लेकर प्रौद्योगिकी और रक्षा सहयोग में संयुक्त प्रयासों तक, उनके नेतृत्व एवं सहयोग की भावना ने महत्वपूर्ण प्रगति को प्रेरित किया है। वह दोनों देशों के संबंधों के लिए एक बेहतरीन राजदूत रहे हैं और उन्होंने साझेदारी को उस शिखर तक पहुंचाया है जहां यह वर्तमान में है। रणनीतिक संबंधों को गहरा करने में उनकी अटूट प्रतिबद्धता के लिए हम उनके प्रति अपना गहरा आभार व्यक्त करते हैं और उनके भविष्य के प्रयासों में उनकी सफलता की कामना करते हैं।’’
भाषा सुरभि मनीषा
मनीषा
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.