नयी दिल्ली, 16 जनवरी (भाषा) जम्मू में जन्मीं कलाकार रूबल नागी को राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग (एनसीएम) की एक समिति का सदस्य नामित किया गया है।
नागी एक कलाकार, लेखिका और सामाजिक कार्यकर्ता हैं।
एनसीएम के अध्यक्ष इकबाल सिंह लालपुरा ने सोशल मीडिया मंच ‘फेसबुक’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘पेशे से कलाकार सुश्री रूबल नागी को राष्ट्रीय स्तर पर एनसीएम के सामुदायिक नेताओं की समिति का सदस्य नामित किया गया है।’
नागी ने कुछ साल पहले ‘मिसाल कश्मीर’ नामक कार्यक्रम शुरू किया था, जिसमें मदरसों के अंदर रंग और स्केचबुक ले जाना शामिल है, ताकि बच्चों को रचनात्मकता दिखाने तथा महिलाओं को स्वरोजगार अपनाने के लिए प्रेरित किया जा सके।
भाषा
योगेश जोहेब
जोहेब
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.