scorecardresearch
Thursday, 16 January, 2025
होमदेशजतिंदर पाल मल्होत्रा ​​फिर से भाजपा की चंडीगढ़ इकाई के अध्यक्ष चुने गए

जतिंदर पाल मल्होत्रा ​​फिर से भाजपा की चंडीगढ़ इकाई के अध्यक्ष चुने गए

Text Size:

चंडीगढ़, 16 जनवरी (भाषा) जतिंदर पाल मल्होत्रा ​​को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की चंडीगढ़ इकाई का निर्विरोध अध्यक्ष फिर से चुन लिया गया। पार्टी के एक नेता ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

यहां पार्टी कार्यालय में एक कार्यक्रम के दौरान तीन वर्ष के कार्यकाल के लिए उनकी नियुक्ति की घोषणा की गई।

दोबारा निर्वाचित होने के बाद मल्होत्रा ​​(60) ने कहा, ‘पार्टी और कार्यकर्ताओं के विश्वास के कारण मुझे यह जिम्मेदारी सौंपी गई है। मैं संगठन को और मजबूत करने तथा चंडीगढ़ के विकास में योगदान देने के लिए पूरी निष्ठा से काम करूंगा।’

इस पद के लिए कोई अन्य नामांकन दाखिल नहीं होने पर मल्होत्रा ​​को पुनः निर्वाचित किया गया।

वह अक्टूबर 2023 में अरुण सूद के स्थान पर चंडीगढ़ भाजपा के अध्यक्ष बने थे।

भाषा

शुभम देवेंद्र

देवेंद्र

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments