तिरुवनंतपुरम, 16 जनवरी (भाषा) हाल में राज्य स्कूल महोत्सव के दौरान रिपोर्टिंग के संबंध में एक प्रमुख मलयालम समाचार चैनल के वरिष्ठ संपादक और दो पत्रकारों के खिलाफ यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण (पॉक्सो) अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
कैंटोनमेंट थाने के एक अधिकारी ने बताया कि बुधवार को चैनल के तीन पत्रकारों के खिलाफ पॉक्सो अधिनियम की धारा 11 (यौन उत्पीड़न) और 12 (यौन उत्पीड़न के लिए सजा) के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई।
पुलिस ने बताया कि ये अपराध जमानती हैं। अधिकारी ने कहा कि महिला एवं बाल विकास कार्यालय की एक रिपोर्ट के आधार पर मामला दर्ज किया गया है।
पुलिस ने बताया कि रिपोर्ट के अनुसार, जनवरी के पहले सप्ताह में आयोजित राज्य स्कूल महोत्सव की कवरेज के दौरान चैनल के संवाददाताओं द्वारा एक प्रतियोगी के बारे में दिए गए कुछ बयान ‘‘द्विअर्थी’’ प्रतीत होते हैं।
भाषा सुरभि माधव
माधव
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.