scorecardresearch
Saturday, 15 February, 2025
होमदेशगोवा में एक व्यक्ति एक लाख रु के मादक पदार्थ के साथ गिरफ्तार

गोवा में एक व्यक्ति एक लाख रु के मादक पदार्थ के साथ गिरफ्तार

Text Size:

पणजी, 16 जनवरी (भाषा) गोवा पुलिस ने पणजी के पास 28 वर्षीय एक व्यक्ति को उसके कब्जे से एक लाख रुपये मूल्य का गांजा जब्त करने के बाद गिरफ्तार कर लिया। एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया कि अपराध शाखा ने बुधवार को उत्तरी गोवा जिले के गुरीम गांव में मोंटे गुरीम ग्राउंड के पास छापा मारा और बेंगलुरु के बिलाल नगर के रहने वाले आरोपी मोहम्मद रेहान को गिरफ्तार कर लिया।

उन्होंने बताया कि पुलिस ने आरोपी के पास से एक लाख रुपये मूल्य का 1.02 किलोग्राम गांजा जब्त किया।

पुलिस प्रवक्ता ने कहा कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया और उसके खिलाफ स्वापक औषधि और मन:प्रभावी पदार्थ (एनडीपीएस) अधिनियम के प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया गया है।

भाषा मनीषा नरेश

नरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.