scorecardresearch
Thursday, 16 January, 2025
होमदेशबेलगावी में कांग्रेस की 'जय बापू, जय भीम, जय संविधान' रैली अब 21 जनवरी को

बेलगावी में कांग्रेस की ‘जय बापू, जय भीम, जय संविधान’ रैली अब 21 जनवरी को

Text Size:

नयी दिल्ली, 16 जनवरी (भाषा) कर्नाटक के बेलगावी में कांग्रेस की ‘जय बापू, जय भीम, जय संविधान’ रैली अब 21 जनवरी को होगी।

पिछले महीने इस सभा को पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन के कारण स्थगित कर दिया गया था।

‘जय बापू, जय भीम, जय संविधान’ अभियान का समापन 27 जनवरी को मध्य प्रदेश के महू में एक जनसभा के साथ होगा। महू बाबासाहेब आंबेडकर का जन्मस्थान है।

पार्टी के एक परिपत्र में कहा गया है कि महू में रैली संविधान की 75वीं वर्षगांठ और भारत के गणतंत्र की स्थापना का जश्न मनाएगी और इसके साथ बाबासाहेब आंबेडकर की विरासत पर कथित हमले के विषय को भी उठाएगी।

भाषा हक सुरभि मनीषा

मनीषा

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments