scorecardresearch
Wednesday, 5 February, 2025
होमदेशबिहार में नक्सली नेता के खिलाफ आरोप पत्र दायर

बिहार में नक्सली नेता के खिलाफ आरोप पत्र दायर

Text Size:

पटना, 15 जनवरी (भाषा) राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) ने प्रतिबंधित संगठन भाकपा (माओवादी) की गतिविधियों के लिए हथियार और गोला-बारूद की आपूर्ति में शामिल होने के आरोप में बुधवार को एक पुराने नक्सली नेता के खिलाफ आरोप पत्र दायर किया। एक आधिकारिक बयान में यह जानकारी दी।

बयान में कहा गया है कि पटना का निवासी राजेश कुमार सिन्हा उर्फ ​​उदय जी उर्फ ​​शैलेश श्रीवास्तव जहानाबाद के बिस्टल के निवासी माओवादी कार्यकर्ता परशुराम सिंह उर्फ ​​नंदलाल से हथियार व गोला-बारूद की बरामदगी से संबंधित मामले में सातवा आरोपी है।

एनआईए द्वारा जारी बयान में कहा गया है कि यहां एक विशेष एनआईए अदालत के समक्ष दायर पूरक आरोप पत्र में सिन्हा नामजद है।

एजेंसी ने 2021 में बिहार पुलिस से मामले की जांच का जिम्मा संभाला था। जांच एजेंसी ने कहा कि मामला बिस्टल में सिंह के घर और दानापुर में उसके गैरेज/कार्यशाला से हथियारों व गोला-बारूद की बरामदगी से संबंधित है।

भाषा जोहेब

जोहेब

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments