नयी दिल्ली, 15 जनवरी (भाषा) राष्ट्रीय राजधानी में कालकाजी निर्वाचन क्षेत्र से 27 वर्षीय तृतीय लिंगी राजन सिंह ने बुधवार को आम जनता पार्टी के उम्मीदवार के रूप में अपना नामांकन दाखिल किया और इसे लोकतंत्र की एक खूबसूरत तस्वीर बताया।
संगम विहार निवासी सिंह ने अपने ट्रांसजेंडर मित्रों और समर्थकों के साथ अपना नामांकन पत्र दाखिल किया।
जिलाधीश कार्यालय के बाहर ‘पीटीआई-भाषा’ से बातचीत के दौरान सिंह ने आतिशी का जिक्र करते हुए कहा, ‘मैंने दिल्ली की मुख्यमंत्री की खिलाफ अपना नामांकन दाखिल किया है, जिन्हें सबसे अधिक बौद्धिक और शिक्षित मंत्री के रूप में जाना जाता है।’
निर्वाचन आयोग को सौंपे गए हलफनामे के अनुसार, सिंह के पास 92.35 लाख रुपये की संपत्ति है, जिसमें 10,000 रुपये नकद, 92 लाख रुपये मूल्य का 1,300 ग्राम सोना और उनके बैंक खाते में 25,000 रुपये शामिल हैं।
भाषा योगेश माधव
माधव
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.