scorecardresearch
Wednesday, 15 January, 2025
होमदेशअर्थजगतभारत का इलेक्ट्रॉनिक्स निर्यात दिसंबर में बढ़कर 3.58 अरब डॉलर पर, 24 माह का उच्चस्तर

भारत का इलेक्ट्रॉनिक्स निर्यात दिसंबर में बढ़कर 3.58 अरब डॉलर पर, 24 माह का उच्चस्तर

Text Size:

नयी दिल्ली, 15 जनवरी (भाषा) भारत का इलेक्ट्रॉनिक्स निर्यात दिसंबर, 2024 में 35.11 प्रतिशत बढ़कर 3.58 अरब डॉलर हो गया। वाणिज्य मंत्रालय ने यह जानकारी दी।

यह पिछले 24 माह में निर्यात का उच्चस्तर है।

यह मजबूत प्रदर्शन देश के इलेक्ट्रॉनिक्स विनिर्माण क्षेत्र की बढ़ती रफ्तार को दर्शाता है। अनुकूल सरकारी नीतियों, बढ़ती वैश्विक मांग और घरेलू उत्पादन क्षमता के विस्तार से इलेक्ट्रॉनिक्स निर्यात को बढ़ावा मिला है।

वाणिज्य सचिव सुनील बर्थवाल ने कहा कि इंजीनियरिंग और इलेक्ट्रॉनिक्स निर्यात में लगातार वृद्धि हुई है।

उन्होंने यहां संवाददाताओं से कहा, “दिसंबर, 2024 में इलेक्ट्रॉनिक सामान का निर्यात अबतक का सबसे अधिक रहा है।’’

इस साल जनवरी से इलेक्ट्रॉनिक सामान के निर्यात में अच्छी वृद्धि दर्ज की जा रही है। अक्टूबर और नवंबर में ये निर्यात क्रमशः 3.43 अरब डॉलर और 3.47 अरब डॉलर था।

इसी तरह, भारत के इंजीनियरिंग और फार्मास्युटिकल निर्यात में भी जनवरी से वृद्धि दर्ज की जा रही है। पिछले महीने यह 0.63 प्रतिशत बढ़कर 2.49 अरब डॉलर हो गया।

इंजीनियरिंग निर्यात दिसंबर में 8.35 प्रतिशत बढ़कर 84 अरब अमेरिकी डॉलर हो गया। यह देश के कुल निर्यात का लगभग 25 प्रतिशत है।

मंत्रालय ने कहा कि तिमाही आधार पर भी देश का निर्यात लगातार बढ़ रहा है और इसने ‘नया रिकॉर्ड उच्चस्तर’ दर्ज किया है।

चालू वित्त वर्ष (2024-25) की अप्रैल-जून, जुलाई-सितंबर, अक्टूबर-दिसंबर तिमाहियों के दौरान निर्यात क्रमशः 198.5 अरब डॉलर, 196.1 अरब डॉलर और 208 अरब डॉलर रहा, जो पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाहियों में क्रमश: 184.5 अरब डॉलर, 190.5 अरब डॉलर और 193.4 अरब डॉलर था।

भाषा अनुराग अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments