scorecardresearch
Wednesday, 15 January, 2025
होमखेलमहिला प्रो गोल्फ टूर के दूसरे चरण में वाणी को बढत

महिला प्रो गोल्फ टूर के दूसरे चरण में वाणी को बढत

Text Size:

कोलकाता, 15 जनवरी (भाषा) लंबे समय बाद घरेलू महिला प्रो गोल्फ टूर पर लौटी वाणी कपूर ने दो अंडर 68 के स्कोर के साथ हीरो महिला प्रो गोल्फ टूर के दूसरे चरण में बढत बना ली ।

वाणी ने आखिरी बार भारत में 2024 सत्र के 12वें चरण में जीत दर्ज की थी । उन्होंने बोगी के साथ शुरूआत की लेकिन फिर तीन बर्डी लगाये ।

वाणी ने 2023 हीरो प्रो महिला गोल्फ टूर की आर्डर आफ मेरिट में शीर्ष पर रही स्नेहा सिंह पर तीन शॉट की बढत बना ली । स्नेहा दूसरे और रवजोत के दोसांझ तीसरे स्थान पर है ।

भाषा मोना

मोना

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments