scorecardresearch
Wednesday, 15 January, 2025
होमदेशअर्थजगतआदित्य बिड़ला फैशन एंड रिटेल लि. प्रवर्तकों, बाजार से 2,378 करोड़ रुपये जुटाएगी

आदित्य बिड़ला फैशन एंड रिटेल लि. प्रवर्तकों, बाजार से 2,378 करोड़ रुपये जुटाएगी

Text Size:

नयी दिल्ली, 15 जनवरी (भाषा) आदित्य बिड़ला फैशन एंड रिटेल लिमिटेड (एबीएफआरएल) के निदेशक मंडल ने प्रवर्तकों और बाजार से 2,378.75 करोड़ रुपये जुटाने को मंजूरी दे दी है।

कंपनी ने बुधवार को शेयर बाजार को दी सूचना में बताया, उसके निदेशक मंडल ने प्रवर्तक समूह की इकाई पिलानी इन्वेस्टमेंट एंड इंडस्ट्रीज कॉरपोरेशन को 317.45 रुपये के निर्गम मूल्य पर 10 रुपये अंकित मूल्य के 4.08 करोड़ शेयर जारी करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है, जिससे कुल 1,297.50 करोड़ रुपये प्राप्त होंगे।

इसमें कहा गया, इसके अलावा गैर-प्रवर्तक श्रेणी के तहत योग्य संस्थागत खरीदारों को 272.37 रुपये के निर्गम मूल्य पर 10 रुपये अंकित मूल्य के 3.96 करोड़ शेयर जारी किए जाएंगे जिसकी कुल कीमत 1,081.25 करोड़ रुपये बैठती है।

एबीएफआरएल के निदेशक मंडल ने धन जुटाने की मंजूरी के लिए 13 फरवरी 2025 को एक असाधारण आम बैठक बुलाने को भी मंजूरी दे दी है।

भाषा निहारिका

निहारिका

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments