scorecardresearch
Wednesday, 15 January, 2025
होमविदेशपाकिस्तान और बांग्लादेश ने रक्षा सहयोग प्रगाढ़ बनाने की प्रतिबद्धता जताई

पाकिस्तान और बांग्लादेश ने रक्षा सहयोग प्रगाढ़ बनाने की प्रतिबद्धता जताई

Text Size:

इस्लामाबाद, 14 जनवरी (भाषा) पाकिस्तान और बांग्लादेश ने मंगलवार को अपने मजबूत रक्षा संबंधों के महत्व को रेखांकित किया और सैन्य संबंधों को प्रगाढ़ बनाने के तरीके तलाशने को लेकर सहमति जताई।

बांग्लादेश के सशस्त्र बल प्रभाग के ‘प्रिंसिपल स्टाफ ऑफिसर’ (पीएसओ) लेफ्टिनेंट जनरल एस. एम. कमर-उल-हसन की पाकिस्तान यात्रा के दौरान यह सहमति बनी।

उन्होंने रावलपिंडी में जनरल हेडक्वार्टर (जीएचक्यू) में सेना प्रमुख जनरल आसिम मुनीर के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक की।

सेना के अनुसार बैठक में दोनों ने क्षेत्र की सुरक्षा संबंधी चिंताओं पर व्यापक चर्चा की और ‘द्विपक्षीय सैन्य सहयोग बढ़ाने के रास्तों’ पर विचार-विमर्श किया।

सेना ने कहा कि दोनों ने ‘मजबूत रक्षा संबंध’ के महत्व को रेखांकित किया और इस बात पर जोर दिया कि दोनों देशों के बीच स्थायी साझेदारी “बाहरी प्रभावों के खिलाफ असरदार” होनी चाहिए।

भाषा जोहेब देवेंद्र

देवेंद्र

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments