कोलंबो, 14 जनवरी (भाषा) श्रीलंका की भारत समर्थित विशिष्ट पहचान पत्र (यूनिक आईडी कार्ड) परियोजना जनवरी के अंत तक शुरू हो जाएगी। एक वरिष्ठ अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
उन्होंने इस चिंता का भी निवारण कर दिया कि इस परियोजना का डेटा केवल द्वीपीय राष्ट्र तक ही सीमित रहेगा।
यूनिक डिजिटल पहचान परियोजना, श्रीलंका के डिजिटलीकरण कार्यक्रम में एक महत्वपूर्ण कदम है जिसे भारतीय अनुदान सहायता से कार्यान्वित किया जा रहा है।
डिजिटल अर्थव्यवस्था के उपमंत्री एरंगा वीररत्न ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘इस परियोजना को लागू करने के लिए करीब 20 अरब श्रीलंकाई रुपये की आवश्यकता है, हमारा लक्ष्य भारतीय सहायता कार्यक्रम के तहत इसका 50 प्रतिशत प्राप्त करना है।’’
उन्होंने कहा कि यह परियोजना इस महीने के अंत तक शुरू हो जायेगी।
राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे की पिछली कैबिनेट ने भारत द्वारा वित्त पोषित विशिष्ट पहचान पत्र परियोजना को मंजूरी दी थी। भारत ने अगस्त 2023 में परियोजना के कार्यान्वयन के लिए 45 करोड़ रुपये की अग्रिम राशि दी थी।
भाषा संतोष पवनेश
पवनेश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.