scorecardresearch
Tuesday, 21 January, 2025
होमविदेशपाकिस्तान के पंजाब में 700 अरब पाकिस्तानी रुपये मूल्य के सोने के भंडार की खोज: सरकार

पाकिस्तान के पंजाब में 700 अरब पाकिस्तानी रुपये मूल्य के सोने के भंडार की खोज: सरकार

Text Size:

लाहौर, 14 जनवरी (भाषा) पाकिस्तान की पंजाब सरकार ने मंगलवार को दावा किया कि उसने प्रांत में 700 अरब पाकिस्तानी रुपये से अधिक मूल्य के ‘‘सोने के बड़े भंडार’’ का पता लगाया है।

पंजाब के खान एवं खनिज मंत्री सरदार शेर अली गोरचानी ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘हमने पंजाब के अटक जिले में 28 लाख तोला सोना खोजा है।’’

उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण ने पिछले साल अटक में सोने के भंडार पर एक अध्ययन शुरू किया था और वहां भारी मात्रा में सोना होने का पता लगाया था।

मंत्री ने दावा किया, ‘‘अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने के भंडार की कीमत 600-700 अरब पाकिस्तानी रुपये है।’’ उन्होंने कहा कि सरकार ने सोने के भंडार की नीलामी के लिए नियम बना दिए हैं और यह प्रक्रिया एक महीने में शुरू हो जाएगी।

पाकिस्तान के भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण ने इस संबंध में अटक में 127 स्थलों पर नमूना संग्रह किया है।

भाषा आशीष दिलीप

दिलीप

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments