scorecardresearch
Wednesday, 22 January, 2025
होमविदेशविदेश मंत्री जयशंकर ने स्पेन की रक्षा मंत्री के साथ ‘सार्थक’ वार्ता की

विदेश मंत्री जयशंकर ने स्पेन की रक्षा मंत्री के साथ ‘सार्थक’ वार्ता की

Text Size:

(फोटो सहित)

मैड्रिड, 14 जनवरी (भाषा) विदेश मंत्री एस जयशंकर ने मंगलवार को स्पेन की रक्षा मंत्री मार्गरीटा रोबल्स के साथ दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय रक्षा सहयोग बढ़ाने के साथ क्षेत्रीय एवं वैश्विक मुद्दों पर भी ‘‘सार्थक’’ चर्चा की।

जयशंकर दो दिवसीय आधिकारिक यात्रा पर सोमवार को स्पेन पहुंचे। उन्होंने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘मैड्रिड में रक्षा मंत्री मार्गरीटा रोबल्स के साथ सार्थक चर्चा हुई।’’

उन्होंने कहा, ‘‘रक्षा क्षेत्र में द्विपक्षीय सहयोग को मजबूत करने के साथ-साथ क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर भी चर्चा हुई।’’

इससे पहले, जयशंकर ने ‘स्पेन-इंडिया काउंसिल फाउंडेशन’ द्वारा आयोजित एक सत्र में भाग लिया, जहां उनके साथ स्पेन के विदेश मंत्री जोस मैनुअल अल्बेरेस भी शामिल हुए।

‘बदलती दुनिया के लिए रणनीतिक गठबंधन: 21वीं सदी में स्पेन और भारत’ विषय पर आयोजित सत्र में उन्होंने भारत-स्पेन सहयोग को ‘‘उथल-पुथल वाली दुनिया’’ में ‘‘प्रासंगिक’’ बताया।

जयशंकर ने ‘एक्स’ पर एक अलग पोस्ट में कहा, ‘‘भारत-स्पेन सहयोग उथल-पुथल वाले विश्व में प्रासंगिक है, जो वैश्विक अर्थव्यवस्था को मजबूत करेगा तथा प्रतिभाओं का प्रशिक्षण और गतिशीलता सुनिश्चित करेगा।’’

उन्होंने कहा, ‘‘स्पेन यूरोपीय संघ, भूमध्य सागर और लातिन अमेरिका के साथ हमारे संबंधों को गहरा करने के लिए भी एक साझेदार है। हमारी सरकारों, व्यवसायों और संस्थानों को इस क्षमता को साकार करने और भारत-स्पेन संबंधों के अगले चरण की तैयारी के लिए मिलकर काम करने की जरूरत है।’’

जयशंकर ने सोमवार को स्पेन के विदेश मंत्री जोस मैनुअल अल्बेरेस से मुलाकात की और क्षेत्रीय एवं वैश्विक मुद्दों पर चर्चा की। जयशंकर ने स्पेन में मौजूद भारतीय समुदाय के सदस्यों से भी संवाद किया।

विदेश मंत्री के रूप में जयशंकर की यह स्पेन की पहली यात्रा है, जो स्पेन के राष्ट्रपति पेड्रो सांचेज की भारत यात्रा के लगभग ढाई महीने बाद हो रही है।

भाषा आशीष माधव

माधव

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments