छत्रपति संभाजीनगर, 14 जनवरी (भाषा) महाराष्ट्र के बीड जिले में सरपंच संतोष देशमुख की हत्या के मामले को लेकर आंदोलन के दौरान सोशल मीडिया पर कथित रूप से आपत्तिजनक पोस्ट लिखने के आरोप में मंगलवार को पुलिस के एक कांस्टेबल को निलंबित कर दिया गया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
बीड शहर के शिवाजीनगर थाने में तैनात गोरख हदुले ने चार दिन पहले सोशल मीडिया पर कथित रूप से ये पोस्ट प्रसारित की थी।
पुलिस अधिकारी ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, ‘‘आज (मंगलवार) हदुले को निलंबित करने का आदेश जारी किया गया। उनसे पूछताछ की जाएगी।’’
बीड जिले के मसाजोग गांव के सरपंच संतोष देशमुख का नौ दिसंबर को अपहरण कर लिया गया और उनकी हत्या कर दी गई। उनकी हत्या के बाद से ही जिले में विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं।
सरपंच के परिजन और विपक्षी दल हत्या से जुड़े जबरन वसूली मामले में कथित तौर पर संलिप्त वाल्मीक कराड से नजदीकियों के कारण महाराष्ट्र के मंत्री धनंजय मुंडे को राज्य मंत्रिमंडल से निष्कासित करने की मांग कर रहे हैं।
कराड को जबरन वसूली के मामले में गिरफ्तार किया गया था, जबकि संतोष देशमुख की हत्या के सिलसिले में सात लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
भाषा यासिर दिलीप
दिलीप
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.