scorecardresearch
Wednesday, 5 February, 2025
होमदेशमछुआ समाज को एससी वर्ग में आरक्षण देने वाले को 2027 के मिलेगी सत्ता: संजय निषाद

मछुआ समाज को एससी वर्ग में आरक्षण देने वाले को 2027 के मिलेगी सत्ता: संजय निषाद

Text Size:

गोरखपुर (उप्र) 13 जनवरी (भाषा) उत्तर प्रदेश सरकार में मत्स्य मंत्री और निर्बल इंडियन शोषित हमारा आम दल (निषाद) के प्रमुख डॉ. संजय निषाद ने सोमवार को यहां कहा कि मछुआ समाज को अनुसूचित जाति (एससी) वर्ग में आरक्षण देने वाले को 2027 विधानसभा चुनाव में सत्ता हासिल होगी।

संजय निषाद यहां पार्टी के 12वें संकल्प दिवस पर पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे थे।

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) की घटक दल निषाद पार्टी ने गोरखपुर के सिकटौर में संकल्प दिवस पर एक विशाल जनसभा आयोजित की।

डॉ. संजय निषाद ने अपना दल (एस) के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष और राज्य सरकार में मंत्री आशीष पटेल के साथ मंच साझा करते हुए राज्य में मछुआ समाज के लिए आरक्षण की मांग को जोर-शोर से उठाया।

उन्होंने सभा से इतर संवाददाताओं से कहा, “जो मछुआ समाज को एससी वर्ग में आरक्षण देगा, उसे 2027 के चुनाव में कुर्सी मिलेगी।”

निषाद ने प्रदेश में होने वाले अगले विधानसभा चुनाव के लिए ‘मेरा कार्यकर्ता-मेरा अभिमान’ के नारे के तहत अपने समुदाय से एकजुट होने का आह्वान किया।

निषाद ने अपने विरोधियों पर साजिश और समाज को गुमराह करने का आरोप लगाते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की जमकर तारीफ की।

निषाद ने कहा, “मुख्यमंत्री मछुआ समुदाय को आरक्षण देने के मुद्दे को लेकर हमेशा से चिंतित रहे है और उनकी पहल पर ही रजिस्ट्रार जनरल ऑफ इंडिया (आरजीआई) ने स्वीकार किया कि मछुआ समाज एससी आरक्षण का हकदार है।”

मंत्री निषाद ने विरोधियों पर निशाना साधते हुए कहा, “लेकिन ये जो मछुआ समाज के विभीषण “श्रेय का खेल” खेल रहे है, वो ना खेले।”

उन्होंने आह्वान किया, “आइये सभी लोग एक साथ आरक्षण के मुद्दे पर एकजुटता दिखाकर मछुआ समाज को आर्थिक, राजनीतिक और सामाजिक सुरक्षा दिलाने के लिए एससी आरक्षण की मांग को एकसाथ रखे।”

वहीं पटेल ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि निषाद पार्टी प्रमुख आपके आरक्षण के मुद्दे पर शांत नहीं बैठने वाले हैं।

अपना दल (एस) के नेता ने दावा किया, “वह (संजय निषाद) प्रदेश कैबिनेट में मछुआ आरक्षण का मुद्दा जोर-शोर से उठाये हुए हैं।”

भाषा सं आनन्द जितेंद्र

जितेंद्र

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments