नयी दिल्ली, 13 जनवरी (भाषा) ग्रामीण विकास मंत्रालय ने 56 नयी ‘जलसंचय क्षेत्र’ विकास परियोजनाओं को मंजूरी दी है, जो सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाले 10 राज्यों में 700 करोड़ रुपये की लागत से शुरू की जाएंगी। सरकार ने सोमवार को यह जानकारी दी।
मंत्रालय ने यहां जारी एक बयान में कहा कि परियोजनाएं राजस्थान, मध्यप्रदेश, कर्नाटक, ओडिशा, तमिलनाडु, असम, नगालैंड, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और सिक्किम में शुरू की जाएंगी।
मंत्रालय ने कहा,‘‘भूमि संसाधन विभाग ने सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाले 10 राज्यों में प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना – जलसंचय क्षेत्र विकास (पीएमकेएसवाई-डब्ल्यूडीसी) के दूसरे संस्करण की जारी योजना के तहत 700 करोड़ रुपये की लागत से 56 नये जलसंचय क्षेत्र विकास परियोजनाओं को मंजूरी देने की घोषणा की है।’’
बयान में कहा गया, ‘‘प्रत्येक परियोजना का क्षेत्रफल लगभग 5,000 हेक्टेयर होगा, लेकिन पर्वतीय राज्यों में, यह कम हो सकता है। यह पहल लगभग 2.8 लाख हेक्टेयर क्षेत्र में की जाएगी।’’
भाषा धीरज सुभाष
सुभाष
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.