scorecardresearch
Monday, 13 January, 2025
होमदेशअर्थजगतजेएसडब्ल्यू सीमेंट के 4,000 करोड़ रुपये के आईपीओ को सेबी ने मंजूरी दी

जेएसडब्ल्यू सीमेंट के 4,000 करोड़ रुपये के आईपीओ को सेबी ने मंजूरी दी

Text Size:

नयी दिल्ली, 13 जनवरी (भाषा) सज्जन जिंदल-प्रवर्तित कारोबारी समूह जेएसडब्ल्यू ग्रुप की कंपनी जेएसडब्ल्यू सीमेंट को आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के जरिये 4,000 करोड़ रुपये जुटाने के लिए सेबी की मंजूरी मिल गई है।

भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) ने सोमवार को इसकी जानकारी दी। नियामक ने जेएसडब्ल्यू सीमेंट की तरफ से दाखिल मसौदा दस्तावेज पर गौर करने के बाद उसे निर्गम लाने की मंजूरी दी है।

आईपीओ में 2,000 करोड़ रुपये के इक्विटी शेयरों का नया निर्गम और निवेशक शेयरधारकों द्वारा 2,000 करोड़ रुपये की बिक्री पेशकश (ओएफएस) शामिल है।

पिछले साल अगस्त में आईपीओ मंजूरी के लिए सेबी के समक्ष मसौदा दस्तावेज दाखिल किया था। हालांकि सितंबर में नियामक ने इस आईपीओ को मंजूरी देने से मना कर दिया था। लेकिन छह जनवरी, 2025 को सेबी ने इसे हरी झंडी दिखा दी।

सीमेंट कंपनी आईपीओ से जुटाई जाने वाली राशि का इस्तेमाल नागौर में नई इकाई लगाने और बकाया कर्जों के भुगतान के अलावा सामान्य जरूरतों पर करेगी।

भाषा प्रेम प्रेम रमण

रमण

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments