राउरकेला (ओडिशा), 13 जनवरी (भाषा) तमिलनाडु ड्रैगन्स हॉकी इंडिया लीग (एचआईएल) के पुरुष वर्ग के रोमांचक मैच में सोमवार को यहां दिल्ली एसजी पाइपर्स पर 3-2 से जीत हासिल की।
पाइपर्स ने दूसरे मिनट में टॉमस डोमेने के गोल से शुरुआती बढ़त कायम कर ली, लेकिन ड्रैगन्स ने जोरदार वापसी की।
जिप जानसेन ने छठे मिनट में गोल कर स्कोर बराबर कर दिय। इसके बाद नाथन एफ्राम्स और ब्लैक गोवर्स ने 21वें मिनट तक टीम की बढ़त 3-1 कर दी।
डोमिन ने 37वें मिनट में पाइपर्स के लिए अपने दूसरा गोल कर पाइपर्स की मैच में वापसी करायी लेकिन आयरलैंड के गोलकीपर डेविड हार्टे ने कुछ कमाल के बचाव करते हुए ड्रैगन्स की बढ़त को बनाए रखा।
इस जीत से तमिलनाडु ड्रैगन्स 15 अंकों के साथ तालिका में शीर्ष पर अपनी स्थिति मजबूत करने में सफल रहा। लीग में अपनी पहली जीत का इंतजार कर रही दिल्ली की टीम तालिका में निचले स्थान पर है।
भाषा आनन्द पंत
पंत
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.