scorecardresearch
Thursday, 15 January, 2026
होमखेलभारत की शीतकालीन खेल राजधानी बन गया है गुलमर्ग : मोदी

भारत की शीतकालीन खेल राजधानी बन गया है गुलमर्ग : मोदी

Text Size:

सोनमर्ग (जम्मू कश्मीर), 13 जनवरी (भाषा) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को कहा कि जम्मू-कश्मीर का स्कीइंग रिसॉर्ट गुलमर्ग भारत की शीतकालीन खेल राजधानी बन गया है। गुलमर्ग पांचवें खेलो इंडिया शीतकालीन खेलों की मेजबानी करेगा।

मोदी ने गांदरबल जिले में जेड-मोड़ सुरंग का उद्घाटन करने के बाद कहा, ‘‘गुलमर्ग भारत की शीतकालीन खेलों की राजधानी बन गया है, जिसने चार खेलो इंडिया शीतकालीन खेलों की मेजबानी की है और अब अगले महीने इन खेलों की पांचवीं बार मेजबानी करने के लिए तैयार है।’’

जम्मू-कश्मीर में युवाओं के लिए खेलों में अवसरों के बारे में बात करते हुए मोदी ने कुछ महीने पहले श्रीनगर में आयोजित पहली अंतरराष्ट्रीय मैराथन का उल्लेख किया।

मोदी ने जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला के मैराथन में भाग लेने और दिल्ली में एक बैठक के दौरान इस बारे में चर्चा करने का भी उल्लेख किया।

प्रधानमंत्री ने कहा कि पिछले दो वर्षों में देश भर के लगभग 2500 खिलाड़ियों ने जम्मू कश्मीर में आयोजित की गई विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं में हिस्सा लिया ।

भाषा पंत आनन्द

आनन्द

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments