scorecardresearch
Monday, 13 January, 2025
होमदेशमथुरा में तीर्थयात्रियों से नकदी लूटने के मामलों में चार गिरफ्तार

मथुरा में तीर्थयात्रियों से नकदी लूटने के मामलों में चार गिरफ्तार

Text Size:

मथुरा (उप्र), 13 जनवरी (भाषा) उत्तर प्रदेश के मथुरा जनपद में वृन्दावन में तीर्थयात्रियों से नकदी व महंगे मोबाइल फोन आदि छीन कर बिना नंबर की मोटरसाइकिल पर भाग जाने वाले चार लुटेरों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

इनमें से तीन बदमाशों को मुठभेड़ में पैर में गोली लगने के कारण अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पुलिस अधीक्षक (नगर) अरविंद कुमार ने बताया कि रविवार रात वृन्दावन के कोतवाली क्षेत्र में गुरुकुल विद्यालय के समीप मुठभेड़ में दो बदमाशों को गिरफ्तार किया गया। इनके कब्जे से एक मोबाइल फोन, दो हजार रुपए, आधार कार्ड व लूट में प्रयुक्त तमंचा और मोटरसाइकिल बरामद की गई है। इन्होंने ये सामान गाजियाबाद के मोदीनगर निवासी एक महिला श्रद्धालु से लूटा था।

गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान थाना छाता के पसौली गांव निवासी सतीश और वृन्दावन की संत कॉलोनी निवासी राजेश के रूप में हुई है। मुठभेड़ में सतीश के पैर में गोली लगी है। दोनों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।

पुलिस के मुताबिक इन लोगों ने रविवार को दिन में ही इस घटना को अंजाम दिया था जिसके बाद पुलिस लगातार जगह—जगह सीसीटीवी में दिखी बिना नंबर की मोटरसाइकिल की तलाश कर रही थी।

उन्होंने बताया कि उसी समय गुरुकुल पर पुलिस द्वारा वाहनों की तलाशी लिए जाते देख इन लोगों ने अपनी मोटरसाइकिल मोड़कर भागने का प्रयास किया, लेकिन ये दोनों पकड़ लिये गये ।

उन्होंने बताया कि इसी प्रकार की एक घटना 8 जनवरी को एक अन्य महिला श्रद्धालु से पर्स छीनकर भागने की हुई थी। वहां भी बिना नंबर की मोटरसाइकिल प्रयोग की गई थी। पुलिस ने बताया कि शनिवार की रात पवनहंस हैलिपैड से यमुना पुल की ओर जाते हुए दो मोटरसाइकिल सवारों को शक के आधार पर रोकने का प्रयास किया था। लेकिन वे रुके नहीं, उल्टे पुलिस पर ही गोली चला दी ।

एसपी सिटी ने बताया कि इस मुठभेड़ में घायल दोनों बदमाशों शिवम व मोहित को गिरफ्तार कर लिया गया।

उन्होंने बताया कि इनके कब्जे से मोबाइल फोन, पॉवर बैंक व एक तमंचा, हीरो स्पलैण्डर मोटरसाइकिल बरामद की गई है।

इन दोनों के खिलाफ गोविंद नगर थाने सहित वृन्दावन, गोवर्धन, जैंत थानों में भी इसी प्रकार की नौ वारदातें दर्ज हैं, जिनमें इनकी तलाश चल रही थी।

भाषा सं जफर मनीषा नरेश

नरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments