scorecardresearch
Monday, 13 January, 2025
होमदेशधनखड़ ने लोहड़ी, पोंगल की शुभकामनाएं दीं

धनखड़ ने लोहड़ी, पोंगल की शुभकामनाएं दीं

Text Size:

(फाइल फोटो के साथ)

नयी दिल्ली, 13 जनवरी (भाषा) उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने सोमवार को लोगों को लोहड़ी, मकर संक्रांति, माघ बिहू और पोंगल की शुभकामनाएं दीं।

उन्होंने कहा कि ये त्योहार भारत के विभिन्न हिस्सों में अनोखे ढंग से मनाए जाते हैं और फसल के मौसम का सम्मान करने की इसकी सदियों पुरानी परंपरा को दर्शाते हैं।

धनखड़ ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘लोहड़ी और माघ बिहू की पवित्र अग्नि की लपटें सभी कठिनाइयों को दूर करें, मकर संक्रांति के अवसर पर उड़ने वाली पतंगें हमारे दिलों को उल्लास से भर दें और पोंगल की पारंपरिक मिठास उत्सव का माहौल एवं खुशी के पल लेकर आए।’’

भाषा सुरभि मनीषा

मनीषा

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments