scorecardresearch
Sunday, 12 January, 2025
होमदेशमहाराष्ट्र के जलगांव में ताप्ती गंगा एक्सप्रेस पर पथराव, कोई घायल नहीं

महाराष्ट्र के जलगांव में ताप्ती गंगा एक्सप्रेस पर पथराव, कोई घायल नहीं

Text Size:

मुंबई, 12 जनवरी (भाषा) महाराष्ट्र के जलगांव रेलवे स्टेशन के नजदीक रविवार को ताप्ती गंगा एक्सप्रेस ट्रेन पर एक पत्थर फेंका गया, जिसके बाद पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ, केवल बी6 कोच की खिड़की का एक शीशा क्षतिग्रस्त हो गया।

जलगांव रेलवे पुलिस के अधिकारी ने बताया कि सूरत से छपरा जा रही ताप्ती गंगा एक्सप्रेस में सवार कुछ यात्रियों ने पथराव की सूचना सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ के जरिए दी।

अधिकारी ने बताया कि महाकुंभ मेले के लिए प्रयागराज जा रहे यात्रियों के अनुसार, जलगांव स्टेशन से रवाना होने के दो-तीन किलोमीटर बाद ट्रेन पर पत्थर फेंका गया।

उन्होंने बताया कि पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

भाषा धीरज सुभाष

सुभाष

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments