scorecardresearch
Friday, 24 January, 2025
होमदेशदिल्ली: हत्या के प्रयास के मामले में 38 वर्षीय वांछित अपराधी गिरफ्तार

दिल्ली: हत्या के प्रयास के मामले में 38 वर्षीय वांछित अपराधी गिरफ्तार

Text Size:

नयी दिल्ली, 12 जनवरी (भाषा) दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा ने हत्या के प्रयास के एक मामले में 38 वर्षीय वांछित अपराधी को गिरफ्तार किया है। एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि आरोपी की पहचान बाहरी दिल्ली के सुल्तान पुरी के रहने वाले सुधीर के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि आरोपी को 10 जनवरी को गिरफ्तार किया गया।

पुलिस के मुताबिक, वह (सुधीर) राज पार्क थानाक्षेत्र का कुख्यात अपराधी है और उसके खिलाफ हत्या, डकैती और शस्त्र अधिनियम के उल्लंघन सहित 23 आपराधिक मामले दर्ज हैं।

सुधीर 14 दिसंबर को राज पार्क थाने में दर्ज एक मामले में वांछित था। यह मामला संपत्ति विवाद और एक व्यक्ति को गंभीर रूप से घायल करने के लिए दर्ज किया गया था।

पुलिस ने बताया कि बाहरी दिल्ली में उसकी (सुधीर) गतिविधि के बारे में मिली सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस के एक दल ने जाल बिछाया और उसे गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस के मुताबिक, पूछताछ के दौरान सुधीर ने अपराध में अपनी संलिप्तता स्वीकार की और अपने आपराधिक इतिहास का विवरण बताया।

पुलिस ने बताया कि सुधीर ने आठवीं कक्षा के बाद स्कूल छोड़ दिया और मजदूरी करने लगा तथा इसके बाद वह जबरन वसूली करने वाले एक गिरोह में शामिल हो गया। मामले की जांच जारी है।

भाषा जितेंद्र संतोष

संतोष

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.